मायावती ने दिल्ली का सरकारी बंगला सुरक्षा कारणों से छोड़ा, बसपा ने नहीं दी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने हाल ही में दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया है...

मायावती ने दिल्ली का सरकारी बंगला सुरक्षा कारणों से छोड़ा, बसपा ने नहीं दी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया
Published By: Satish Kashyap

नई दिल्ली/जनमत: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने हाल ही में दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया है, जिसकी वजह सुरक्षा संबंधी कारण बताए जा रहे हैं। हालाँकि, इस बारे में बसपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।

सूत्रों के अनुसार, 20 मई को उन्होंने 35, लोधी एस्टेट में स्थित बंगले को खाली कर उसकी चाबी CPWD (सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) को सौंप दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, यह बंगला दो दर्जन से अधिक कमरों वाला है और पार्टी कार्यालय के बिल्कुल पीछे स्थित है।

पार्टी महासचिव मेवा लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि मायावती का यह निर्णय पास में स्थित स्कूल और पार्किंग की समस्या के कारण लिया गया है।

उन्होंने कहा कि स्कूल के सामने वैन और गाड़ियां अक्सर पार्क होती हैं, जिससे मायावती की सुरक्षा और आम लोगों को परेशानी होती थी। चूंकि मायावती को Z+ सुरक्षा मिली हुई है, उनके घर पर मौजूद रहने के दौरान बम स्क्वॉड द्वारा क्षेत्र की गहन जांच की जाती है, जिससे स्कूल और अभिभावकों को भी असुविधा होती थी।

दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज़ से उन्हें किसी विशेष खतरे की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें बंगला खाली करने की सूचना पहले ही दी जा चुकी थी। अब CPWD का एक गार्ड बंगले की निगरानी कर रहा है और सुरक्षा कर्मियों को भी हटा लिया गया है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं, और बसपा के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे पर भी चर्चा हो रही है।