पुलिस ने 8 घंटे के अंदर सनसनीखेज हत्या का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
जनपद बलरामपुर में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश किया। पुलिस ने घटना के महज 8 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश किया। पुलिस ने घटना के महज 8 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। साथ ही, हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (लोहे की रॉड) भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सोमवार 25 अगस्त को सोनार डीह निवासी सुनील यादव ने थाने में सूचना दी कि उसका बड़ा भाई रोहित यादव, जो बहादुरापुर बरवलिया स्थित शराब की दुकान पर मुनीम का काम करता था, 24 अगस्त की रात घर नहीं लौटा। खोजबीन करने पर उसकी मोटरसाइकिल बैराही गाँव के पास पुलिया के निकट मिली और पास ही खेत में वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने हत्या के पीछे गाँव के ही शिवाकान्त यादव पर संदेह जताया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की। जांच में सामने आया कि मृतक रोहित यादव और आरोपी शिवाकान्त यादव पटिदार थे। रोहित शराब की दुकान पर सेल्समैन था, जबकि शिवाकान्त किराने की दुकान चलाने के साथ चोरी-छिपे शराब की बिक्री भी करता था।
22 अगस्त को मृतक रोहित की शिकायत पर आबकारी विभाग ने शिवाकान्त की किराने की दुकान पर छापेमारी की थी। इसी रंजिश के कारण शिवाकान्त ने रोहित की हत्या की साजिश रची। घटना की रात जब रोहित दुकान बंद कर जंगल के रास्ते घर लौट रहा था, तभी शिवाकान्त ने उसका पीछा किया और मौका पाकर पीछे से लोहे की रॉड से वार कर दिया। रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
परिस्थितिजन्य साक्ष्य और गवाहों के बयानों से नामजद आरोपी शिवाकान्त यादव पर हत्या का आरोप सिद्ध हुआ। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी की टीम ने 25 अगस्त को शिवाकान्त यादव पुत्र पारस यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने स्वीकार किया कि रोहित की शिकायत पर हुई आबकारी विभाग की छापेमारी से वह क्षुब्ध था। इसी कारण उसने योजना बनाकर रोहित की हत्या कर दी।