दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सवर्ण समाज करेगा बड़ा आंदोलन
हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने कहा कि यदि 48 घंटे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सवर्ण समाज सीतापुर जिले में बड़ा आंदोलन करेगा।

सीतापुर/जनमत न्यूज। खबर सीतापुर जिले के थाना संदना क्षेत्र से है, जहां आमाघाट गांव निवासी सुदामा मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में उन्होंने मायावती और आजाद समाज पार्टी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुदामा मिश्रा को पकड़कर सार्वजनिक रूप से जातिसूचक और गाली-गलौज करते हुए थाने ले जाकर माफी मंगवाई। माफी मांगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसके बावजूद सुदामा मिश्रा पर एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस कार्रवाई के विरोध में हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू की अगुवाई में हिंदू शेर सेना और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता संदना थाने पहुंचे।
सुदामा मिश्रा ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस के सामने धक्का दिया गया, जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। सुदामा मिश्रा ने ज्ञात-अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
वहीं हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने कहा कि यदि 48 घंटे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सवर्ण समाज सीतापुर जिले में बड़ा आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि “यह किसी को अधिकार नहीं कि किसी की कालर पकड़े और कानून हाथ में ले। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन चलता रहेगा।” इस दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।