पुलिस कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर सहित दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

मुकदमे में वांछित चल रहे दोनों आरोपी लगातार पुलिस की पकड़ से बचते रहे, लेकिन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर सहित दो वांछित आरोपी गिरफ्तार
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज़। थाना शिवरतनगंज पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने जानलेवा हमले के प्रकरण में वांछित चल रहे दो शातिर आरोपियों—सूर्य प्रकाश तिवारी और कुलदीप तिवारी निवासी जुगराजपुर—को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक बांस की लाठी और एक बांस का डंडा बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार घटना नवंबर माह की है, जिसमें गांव के ही धर्मेंद्र पांडेय उर्फ बीनू पांडेय पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मुकदमे में वांछित चल रहे दोनों आरोपी लगातार पुलिस की पकड़ से बचते रहे, लेकिन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और उनका लंबा आपराधिक इतिहास है। थाना शिवरतनगंज और कमरौली में हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक कुलदीप तिवारी थाना शिवरतनगंज का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध अब तक कुल 11 आपराधिक अभियोग अंकित हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।