मिर्जापुर में गंगा का रौद्र रूप, चेतावनी बिंदु पार, 34 गांव प्रभावित
लगातार बढ़ते पानी से सदर और चुनार तहसील के 34 गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है। कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों और गलियों में घुस गया है।

मिर्जापुर/जनमत न्यूज। जनपद मिर्जापुर में गंगा नदी एक बार फिर रौद्र रूप धारण किए हुए है। पिछले 48 घंटों से लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा का पानी चेतावनी बिंदु को पार कर गया है। रविवार को गंगा का जलस्तर 76.724 मीटर के चेतावनी बिंदु को पार कर 76.84 मीटर पर पहुंच गया। पानी की रफ्तार लगभग प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर बनी हुई है। हालांकि यह अब भी खतरे के निशान से लगभग एक मीटर नीचे है।
लगातार बढ़ते पानी से सदर और चुनार तहसील के 34 गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है। कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों और गलियों में घुस गया है। सदर तहसील के कोन ब्लॉक के हरीसिंगपुर और मल्लेपुर गांव दोबारा जलमग्न हो गए हैं, वहीं चुनार नगरपालिका क्षेत्र और ढाब इलाके के करीब 12 गांव चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं।
स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 37 बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और कलक्ट्रेट में निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि पानी की बढ़ोतरी में अब धीरे-धीरे कमी दिख रही है, लेकिन एहतियातन सभी अधिकारियों को राहत कार्यों के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
लोगों का कहना है कि नाव न चलने से परेशानी और बढ़ गई है। ग्रामीण अब ट्रैक्टर से पानी पार कर रहे हैं और कई बार जान जोखिम में डालकर आ-जा रहे हैं। इस बीच, जरगो बांध से भी पानी छोड़ा गया है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं।