बरेली में युवती ने लगाया युवक पर शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप, पुलिस से की शिकायत

जनपद पीलीभीत की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बरेली में युवती ने लगाया युवक पर शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप, पुलिस से की शिकायत
REPORTED BY - ANOOP RAIZADA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बरेली/जनमत न्यूज। जनपद पीलीभीत की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने अपना नाम और पहचान छुपाकर उससे संबंध बनाए और कई वर्षों तक उसका शोषण किया।

युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने हिंदू नाम बताकर और हाथ में कलावा बांधकर भरोसा जीता, फिर उसे बरेली लाकर किराए के मकान में रखा। पीड़िता का कहना है कि इस दौरान आरोपी ने उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसके खातों से लाखों रुपये भी निकाले।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे डराने-धमकाने के लिए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं, युवती के अनुसार आरोपी ने उसे गर्भपात कराने के लिए भी कई बार मजबूर किया।

मामले से आहत पीड़िता ने बरेली के इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है और पीड़िता को हर संभव सुरक्षा व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।