हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट —
हरदोई/जनमत न्यूज़। जनपद में अपराध नियंत्रण और गौकशी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना टड़ियावां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती रात संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस और गौकशी में संलिप्त अभियुक्तों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक शातिर पशु तस्कर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग गोपामऊ रोड से शंकरपुर पुलिया की ओर गौकशी के उद्देश्य से पैदल जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना टड़ियावां पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शंकरपुर पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा गया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे।
घेराबंदी के दौरान अभियुक्तों ने स्वयं को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए।
घायल अभियुक्त की पहचान शातिर पशु तस्कर गुड्डू पुत्र ईददु, निवासी कस्बा गोपामऊ, थाना टड़ियावां, जनपद हरदोई के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दो चाकू, एक बांका तथा एक गौवंश बरामद किया है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और पूरे प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में गौकशी व संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।