एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रेखा चौधरी के घर चोरी, नकदी-आभूषण ले गए बदमाश

रेखा चौधरी का परिवार घर में ताला लगाकर बुलंदशहर गया था। सुबह पड़ोसियों से फोन पर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घर लौटे तो चोरी का पता चला।

एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रेखा चौधरी के घर चोरी, नकदी-आभूषण ले गए बदमाश
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। खुर्जा नगर क्षेत्र में एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रेखा चौधरी के घर चोरों ने धावा बोलते हुए नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना किला मवई बड़ी माता मंदिर के पास देर रात की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार रेखा चौधरी का परिवार घर में ताला लगाकर बुलंदशहर गया था। सुबह पड़ोसियों से फोन पर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घर लौटे तो चोरी का पता चला। बदमाश घर से करीब ₹50,000 नकद और आभूषण लेकर फरार हो गए।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।