चोर समझकर मानसिक रोगी की पीट-पीटकर हत्या, इंसानियत हुई शर्मसार

फतेहपुर निवासी 38 वर्षीय हरिओम, जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, अपनी ससुराल ऊँचाहार आया हुआ था। शुक्रवार की रात वह टहलने निकला, तभी ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और भीड़ ने उसे पकड़कर बेल्ट, डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

चोर समझकर मानसिक रोगी की पीट-पीटकर हत्या, इंसानियत हुई शर्मसार
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। ऊँचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर हाल्ट पर एक दिल दहला देने वाली घटना ने मानवता को झकझोर दिया। फतेहपुर निवासी 38 वर्षीय हरिओम, जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, अपनी ससुराल ऊँचाहार आया हुआ था। शुक्रवार की रात वह टहलने निकला, तभी ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और भीड़ ने उसे पकड़कर बेल्ट, डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह भीड़ युवक को बंधक बनाकर अमानवीय ढंग से पीट रही थी।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना भीड़तंत्र की बर्बरता का भयावह उदाहरण है, जहाँ इंसानियत फिर एक बार शर्मसार हुई। सिर्फ संदेह के आधार पर किसी की जान ले लेना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि समाज के लिए भी गहरी सोच का विषय है।