मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की डीएम बनीं छात्रा गार्गी मिश्रा, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किया सम्मानित

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने प्रतीकात्मक रूप से गार्गी मिश्रा को कार्यभार सौंपते हुए उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण करवाया और प्रशासनिक कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की डीएम बनीं छात्रा गार्गी मिश्रा, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किया सम्मानित
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज़। नारी सशक्तिकरण, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। इस अभियान के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय पीएमश्री की मेधावी छात्रा गार्गी मिश्रा को एक दिन के लिए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने प्रतीकात्मक रूप से गार्गी मिश्रा को कार्यभार सौंपते हुए उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण करवाया और प्रशासनिक कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस अवसर पर सीएमएस इंटर कॉलेज, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, स्कॉलर एकेडमी उतरौला सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान डीएम पवन अग्रवाल ने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें शासन-प्रशासन के कामकाज की जानकारी दी और उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।

एक दिन की डीएम बनीं गार्गी मिश्रा ने कहा, “डीएम सर से बहुत कुछ सीखने को मिला। यहां आकर समझ में आया कि प्रशासनिक जिम्मेदारियां कितनी महत्वपूर्ण होती हैं। मैं इन सीखों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करूंगी।”

छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों जैसे न्यायालय, आयुष विभाग, कोषागार, भूमि अधिग्रहण, जनसुनवाई कक्ष और निर्वाचन कार्यालय का भ्रमण किया और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को नजदीक से समझा।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं को प्रेरणादायक पुस्तिकाएं और मिशन शक्ति के प्रतीक चिन्ह भेंट किए। छात्राएं इस अनुभव से अत्यंत उत्साहित दिखीं और समाज में योगदान देने का संकल्प लेकर लौटीं।