"मैं कभी शादीशुदा नहीं थी" — घरेलू हिंसा पर पूनम पांडे का साहसिक खुलासा

पूनम पांडे ने हाल ही में अपने पुराने रिश्ते और घरेलू हिंसा के अनुभवों को लेकर खुलकर बात की।...

"मैं कभी शादीशुदा नहीं थी" — घरेलू हिंसा पर पूनम पांडे का साहसिक खुलासा
Published By: Satish Kashyap

Filmy News: पूनम पांडे, जो हमेशा अपने बयानों और व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रही हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं — इस बार अपनी निजी जिंदगी के अनुभवों को लेकर। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पूनम ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी सैम बॉम्बे से शादी नहीं की थी, बल्कि वे दोनों एक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

पूनम ने यह भी बताया कि इस रिश्ते में उन्हें गंभीर घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा, जिससे उनका रिलेशनशिप में भरोसा पूरी तरह डगमगा गया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें किसी भी रिश्ते में जाने से डर लगता है क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी जिंदगी फिर से अस्त-व्यस्त हो सकती है।

पूनम ने बातचीत के दौरान कहा, “मैं कभी शादीशुदा नहीं थी, हम साथ में रहते थे। लेकिन उस रिश्ते में हिंसा ने मुझे तोड़ दिया। जब पुलिस मेरे घर आई, मैं बेहोश पड़ी थी और मुझे अस्पताल ले जाया गया। अब मैं रिलेशनशिप से दूर हूं क्योंकि बार-बार अस्पताल और पुलिस देखना मेरे लिए थकाऊ और डरावना हो गया था।”

उन्होंने आगे यह भी साझा किया कि वह कभी ‘झांसी की रानी’ बनकर लड़ना नहीं चाहतीं, बल्कि शांति से अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं। उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है, लेकिन कभी-कभी चुपचाप उस स्थिति से निकल जाना ही सबसे सही रास्ता होता है।