चलती बस बनी आग का गोला, सभी यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई

जनपद के थाना सासनी गेट क्षेत्र में मंगलवार देर रात्रि मथुरा बाईपास हाईवे पर चलती हुई एक प्राइवेट बस आग का गोला बन गई।

चलती बस बनी आग का गोला, सभी यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। जनपद के थाना सासनी गेट क्षेत्र में मंगलवार देर रात्रि मथुरा बाईपास हाईवे पर चलती हुई एक प्राइवेट बस आग का गोला बन गई। आग लगने से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार 60 यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

जबकि प्राइवेट बस के साथ ही उसमें रखा यात्रियों का सभी सामान जलकर राख हो गया। 
जानकारी के अनुसार बस के इंजन में खराबी आने के बाद भी चालक बस को दौड़ाता रहा। बस बिल्हौर से पानीपत हरियाणा जा रही थी। बस के चालक परिचालक मौके से फरार हो गये।