तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंसाचार्य की सुरक्षा में हुई कटौती
रामनगरी अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंसाचार्य की सुरक्षा में कटौती की गई है।

अयोध्या/जनमत। रामनगरी अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंसाचार्य की सुरक्षा में कटौती की गई है। जिसको लेकर तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने तपस्वी छावनी पर कब्जे की आशंका जताई है।जान माल की रक्षा के लिए हनुमानगढी से मदद मांगी है। तपस्पी छावनी पीठाधीश्वर के समर्थन में हनुमानगढ़ी उतर गया है। हनुमानगढ़ी के सैकड़ो साधु संतों ने पीठाधीश्वर को सहयोग के लिए आश्वस्त किया। हनुमान जी की प्रतिमा भेंट करके तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर को समर्थन दिया। तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर का आरोप है कि कल देर शाम अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मंदिर पर कब्जे की सूचना दी गई थी।
सशंकित तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने हनुमानगढ़ी से लगाई गुहार। बैठक में निर्वाणी अनी अखाड़ा के महासचिव नंद राम दास हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन के प्रधान शिष्य महेश दास और कल्याण दास के साथ सैकड़ो की संख्या में साधु संत उपस्थित रहे।उज्जैनिया पट्टी के मंहत संत रामदास के आवास पर संतों की बड़ी बैठक हुई। परमहंसाचार्य को तपस्वी छावनी पीठ पर हनुमानगढ़ी के द्वारा ही किया गया था प्रतिष्ठित।