अपराधियों पर अंकुश लगा कर गोरखपुर को अपराध मुक्त जनपद बनाना पहली प्राथमिकता : एसएसपी
2012 बैच के आईपीएस अधिकारी नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर बुधवार को एसएसपी कैंप कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला।

गोरखपुर/जनमत। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर बुधवार को एसएसपी कैंप कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला। एसएसपी श्री नैय्यर ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा कर गोरखपुर को अपराध मुक्त जनपद बनाना पहली प्राथमिकता होगी। एसएसपी ने बताया कि मीडिया और पुलिस आपसी सामंजस्य बनाते हुए अपने अपने कार्यों को करें। मीडिया और पुलिस एक दूसरे के पूरक हैं। कोई घटना घटित होने पर पुलिस का पक्ष लेने के बाद ही घटना को प्रकाशित किया जाए ताकि खबर लिखे जाने या चलने के बाद किसी प्रकार का खंडन ना करना पड़े। मीडिया के बगैर पुलिस का कार्य अधूरा है। एसएसपी ने बताया कि हर फरियादियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से नियमानुसार किया जाएगा। किसी फरियादी को बेवजह थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।