लखीमपुर खीरी: चाइनीज मांझे पर पाबंदी को लेकर चलाया अभियान, दुकानदारों को दी चेतावनी
उप्र के लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कड़ा अभियान चलाया है।
लखीमपुर से लोकेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
लखीमपुर/जनमत न्यूज। उप्र के लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कड़ा अभियान चलाया है।
क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोला अम्बर सिंह सहित भारी बल और राजस्व विभाग की टीम ने नगर में स्थित पतंग की दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने दुकानदारों के स्टॉक को खंगाला हालांकि किसी दुकान से मांझा बरामद नहीं हुआ लेकिन सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि यदि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते पाए गए, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को जानलेवा चाइनीज मांझे से दूर रखें और केवल पारंपरिक सूती धागे का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।

Janmat News 
