अछल्दा में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सांसद जितेंद्र दोहरे ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
सांसद ने अपने पत्र में बताया कि अछल्दा कस्बे का मुख्य रेलवे फाटक प्रतिदिन लाखों लोगों की आवाजाही का केंद्र है। फाटक पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता, स्कूल जाने वाले बच्चे, व्यापारी और राहगीर लगातार परेशानी झेलते हैं।
औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —
औरैया/जनमत न्यूज। औरैया जिले के अछल्दा कस्बे में लंबे समय से लंबित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती दिख रही है। इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अछल्दा रेलवे फाटक पर शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठाई है।
सांसद ने अपने पत्र में बताया कि अछल्दा कस्बे का मुख्य रेलवे फाटक प्रतिदिन लाखों लोगों की आवाजाही का केंद्र है। फाटक पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता, स्कूल जाने वाले बच्चे, व्यापारी और राहगीर लगातार परेशानी झेलते हैं। बार-बार बंद होने वाले फाटक के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है और आपातकालीन स्थितियों में भी बड़ी बाधा उत्पन्न होती है।
उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि अछल्दा फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण जनहित में अत्यंत आवश्यक है और इसे प्राथमिकता पर स्वीकृत किया जाना चाहिए। सांसद का कहना है कि ओवरब्रिज बनने के बाद कस्बे के अंदर जाम की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और लोगों की आवाजाही अधिक सुरक्षित और आसान हो सकेगी।
सांसद जितेंद्र दोहरे ने अपने पत्र में कोरोना काल के दौरान बंद पड़ी कई ट्रेनों के पुनः संचालन और ठहराव की मांग भी की है। इनमें शामिल हैं—
महानंदा एक्सप्रेस (15483/15484)
अलीगढ़ मेमू (04189/04190)
गोमती एक्सप्रेस (12419/12420)
संगम एक्सप्रेस (14163/14164)
ऊचाहार एक्सप्रेस (14217/14218)
उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के बंद होने से अनेकों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इनके पुनः संचालन की कार्रवाई जल्द शुरू की जानी चाहिए। अछल्दा क्षेत्र के नागरिकों को उम्मीद है कि सांसद की इस पहल से वर्षों पुरानी जाम की समस्या का समाधान जल्द मिलेगा और कस्बे को विकास की नई राह मिलेगी।

Janmat News 
