गैस सिलेंडर का पाइप अचानक निकलने से लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे

परिवार के लोग घर में गैस पर खाना बना रहे थे तभी अचानक सिलेंडर का पाइप अलग हो गया, जिससे गैस लीक होकर आग पकड़ ली। कुछ ही क्षणों में रसोई में भयंकर लपटें फैल गईं। घर में मौजूद सभी लोग आग की चपेट में आ गए।

गैस सिलेंडर का पाइप अचानक निकलने से लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। जिले के सकीट कस्बे में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब गैस सिलेंडर का पाइप अचानक निकल गया, जिससे घर में आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज एटा रेफर कर दिया गया। वर्तमान में सभी का इलाज वहीं चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के लोग घर में गैस पर खाना बना रहे थे तभी अचानक सिलेंडर का पाइप अलग हो गया, जिससे गैस लीक होकर आग पकड़ ली। कुछ ही क्षणों में रसोई में भयंकर लपटें फैल गईं। घर में मौजूद सभी लोग आग की चपेट में आ गए। शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया।

हादसे में झुलसे लोगों की पहचान विकास कुमार (35) पुत्र रामनिवास, सुधाकर (17) पुत्र दलवीर, कामिनी (8) पुत्री विकास, कन्हैया (10) तथा कार्तिक (5) के रूप में हुई है। सभी को गंभीर जलन की चोटें आई हैं।

झुलसे विकास कुमार ने बताया कि खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर का पाइप निकलने से आग भड़क उठी, जिससे सभी झुलस गए। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गैस सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।