भाजपा में ब्राह्मण नेताओं की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने किया औरैया का दौरा
जिले के ब्राह्मण नेता काफी समय से पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे और अपनी उपेक्षा की भावना को लेकर असंतोष व्यक्त कर रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए संगठन ने पहल करते हुए प्रांशु दत्त द्विवेदी को भेजा।

औरैया/जनमत न्यूज। भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से चली आ रही ब्राह्मण नेताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी औरैया पहुंचे। उन्होंने चौधरी विशंभर सिंह भारती विद्यालय में ब्राह्मण समाज से जुड़े वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
जानकारी के अनुसार, जिले के ब्राह्मण नेता काफी समय से पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे और अपनी उपेक्षा की भावना को लेकर असंतोष व्यक्त कर रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए संगठन ने पहल करते हुए प्रांशु दत्त द्विवेदी को भेजा।
बैठक के दौरान द्विवेदी ने ब्राह्मण समाज के नेताओं को आश्वस्त किया कि पूरी भाजपा ब्राह्मण समाज के साथ खड़ी है और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन सभी समाजों के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
भरोसे और संवाद के इस दौर के बाद बैठक में मौजूद सभी ब्राह्मण नेताओं ने अपनी नाराजगी खत्म करते हुए भाजपा के साथ खड़े होने पर सहमति जताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब वे पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
प्रांशु दत्त द्विवेदी के इस प्रयास से भाजपा संगठन ने एक बार फिर एकजुटता की डोर को मजबूत करने में सफलता पाई है। इससे जिले में पार्टी की सक्रियता और मजबूती और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।