बिसंडा में हुई भीषण अग्निकांड में मां-बेटी की मौत, घर राख में तब्दील
स्थानीय लोगों और पुलिस ने दीवार तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान थाने के एक सिपाही ने साहस का परिचय देते हुए व्यापारी की पत्नी और बेटी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला।
बांदा/जनमत न्यूज। जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के कस्बे में सोमवार देर रात एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। टायर व्यापारी के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता और पुत्र की जान बाल-बाल बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घर के भीतर से किसी के चीखने की आवाज सुनाई दी तो स्थानीय लोगों और पुलिस ने दीवार तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान थाने के एक सिपाही ने साहस का परिचय देते हुए व्यापारी की पत्नी और बेटी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला।
दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। आग से झुलसे पिता और पुत्र को भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Janmat News 
