मुजफ्फरनगर: मकर संक्रांति पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर में मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से खिचड़ी प्रसाद का भव्य वितरण किया गया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर में मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से खिचड़ी प्रसाद का भव्य वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता और सेवा भाव का संदेश देता है। प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धा, उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। आयोजन के दौरान व्यवस्था पूरी तरह सुव्यवस्थित रही और लोगों ने संगठन की इस पहल की सराहना की।

Janmat News 
