महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर पंचायत में समरसता भोज का आयोजन, स्वच्छता सेवकों संग जनप्रतिनिधियों ने किया सहभोज

नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि समाज को जात-पात के नाम पर बांटने की कोशिश करने वालों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समरसता भोज जैसे आयोजन सामाजिक एकता और भाईचारे को मजबूत करते हैं,

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर पंचायत में समरसता भोज का आयोजन, स्वच्छता सेवकों संग जनप्रतिनिधियों ने किया सहभोज
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/दिबियापुर/जनमत न्यूज़। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में समरसता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वच्छता सेवकों और नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर सहभोज किया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव और जातीय भेदभाव मिटाने का संदेश देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि समाज को जात-पात के नाम पर बांटने की कोशिश करने वालों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समरसता भोज जैसे आयोजन सामाजिक एकता और भाईचारे को मजबूत करते हैं, और जब समाज एकजुट रहेगा तो राष्ट्रविरोधी शक्तियां कभी सफल नहीं हो पाएंगी।

राघव मिश्रा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वच्छता सेवकों का मानदेय बढ़ाने और उनके परिवारों के लिए 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा (आयुष्मान कार्ड) देने का निर्णय स्वच्छता कर्मियों के प्रति सम्मान का प्रतीक है।

संबोधन के बाद सभी लोगों ने एक साथ बैठकर खिचड़ी का सहभोज किया, जिससे पूरे परिसर में समरसता और सौहार्द की भावना झलकती रही।

इससे पूर्व संजय नगर स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने साथियों सहित पहुंचकर आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की पूजा-अर्चना की।

कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे, सभासद गण, समाजसेवी राजेंद्र सिंह गौर, श्रीकृष्ण पिछड़ा, राजू भदौरिया, आशीष मिश्रा, तथा सभासद इंद्रपाल, योगेंद्र, राहुल, इकरार, राजीव शर्मा, सचिन, ऋषि आदि उपस्थित रहे।