रक्षाबंधन पर मुजफ्फरनगर में छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का हुआ सम्मान
मुजफ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधकर न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मानित किया,

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधकर न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मानित किया, बल्कि समाज की सुरक्षा में लगे प्रहरीयों के प्रति आभार और स्नेह भी प्रकट किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने अपने हाथों से तैयार की गई राखियां लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, एवं अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधीं। इस हृदयस्पर्शी पहल ने न सिर्फ रक्षाबंधन के पर्व को नई ऊंचाई दी, बल्कि समाज और पुलिस प्रशासन के बीच सौहार्द और विश्वास को भी मजबूत किया।
छात्राओं ने राखी बांधते समय पुलिस अधिकारियों की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता की कामना की। भावनाओं से अभिभूत पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा में सफलता और आत्मनिर्भर जीवन की कामना की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने इस मौके पर कहा, "यह दृश्य अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक है। बहनों द्वारा बांधी गई राखियां हमें यह एहसास कराती हैं कि हमारी जिम्मेदारी सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की रक्षा करना भी है।"
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने कहा कि, "छात्राओं का यह प्रेम और विश्वास हमारी ड्यूटी को और भी पवित्र बना देता है। हम समाज की उम्मीदों पर सदैव खरे उतरने का प्रयास करते रहेंगे।"
इस रक्षाबंधन पर्व ने यह संदेश दिया कि पुलिस केवल एक संस्था नहीं, बल्कि समाज का अभिन्न अंग और परिवार जैसा संरक्षक है, जो हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा में तैनात है।
इस अनूठी पहल में विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्राओं के अभिभावक, पुलिस कर्मियों के परिवारजन और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस भावनात्मक आयोजन को सराहा और इसे सकारात्मक सामाजिक संदेश का वाहक बताया।