जिलाधिकारी के उत्पीड़न के खिलाफ पंचायतीराज कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू

बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी के खिलाफ पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। विकास भवन परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।

जिलाधिकारी के उत्पीड़न के खिलाफ पंचायतीराज कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी के खिलाफ पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। विकास भवन परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।

धरने पर बैठे पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी मोनिका रानी को बहराइच से हटाया नहीं जाता, तब तक उनका धरना अनवरत जारी रहेगा। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान डीडीओ, डीपीआरओ समेत कई अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया और जलील कर बैठक से बाहर निकाल दिया।

पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अमानवीय व्यवहार से आहत होकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। धरने को जनपद के कई अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।

इस पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी मोनिका रानी से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई बयान देने से इनकार कर दिया। फिलहाल विकास भवन परिसर में विरोध लगातार जारी है और कर्मचारी अपनी मांग पर अडिग हैं।