दूर-दराज़ इलाकों के लिए बड़ी सौगात: लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय ने शुरू की 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा, महोबा से हुई शुरुआत

अब ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ ने एक बड़ी पहल करते हुए 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा की शुरुआत कर दी है। इसका उद्देश्य उन इलाकों तक पासपोर्ट सेवाएं पहुंचाना है|

दूर-दराज़ इलाकों के लिए बड़ी सौगात: लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय ने शुरू की 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा, महोबा से हुई शुरुआत
Special Report- Abhilash Bhatt, Published By- A.K. Mishra

लखनऊ/महोबा/जनमत न्यूज़:- अब ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ ने एक बड़ी पहल करते हुए 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा की शुरुआत कर दी है। इसका उद्देश्य उन इलाकों तक पासपोर्ट सेवाएं पहुंचाना है, जहां अभी तक न तो पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) है और न ही डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK)। इस सेवा की शुरुआत महोबा जिले से की गई है।

महोबा में 14 से 16 जुलाई तक पहला शिविर

मोबाइल पासपोर्ट सेवा का पहला शिविर 14, 15 और 16 जुलाई 2025 को महोबा के मुख्य डाकघर परिसर में आयोजित किया जा रहा है।इस शिविर में नागरिकों की सुविधा के लिए हर दिन 40 सामान्य अपॉइंटमेंट निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक www.passportindia.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह मोबाइल सेवा केवल एक बार की पहल नहीं है। बल्कि इसे पूरे वर्ष हर महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा। इससे उन नागरिकों को बड़ा लाभ होगा जिन्हें पासपोर्ट के लिए शहरों की यात्रा करनी पड़ती थी।

इस पहल का प्रमुख उद्देश्य पासपोर्ट सेवाओं को त्वरित, सरल और सुलभ बनाना है। साथ ही यह डिजिटल इंडिया और सरकारी सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लक्ष्य को भी मजबूत करता है।

सेवा की प्रमुख विशेषताएं:

  • दूरदराज क्षेत्रों तक पासपोर्ट सेवा की सीधी पहुंच

  • हर महीने नियमित शिविरों का आयोजन

  • अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा

  • रोज़ाना 40 नागरिकों के लिए सेवा उपलब्ध

  • बिना लंबी यात्रा के पासपोर्ट आवेदन की सुविधा

यह पहल न सिर्फ प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक प्रभावी कदम है, बल्कि आम नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत भी साबित होगी।जल्द ही यह सेवा आपके जिले में भी आ सकती है। जानकारी के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर नज़र बनाए रखें।