पुलिस ने जीएसटी चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार
ट्रकों में लदे स्क्रैप का वास्तविक वजन इनवॉइस में दर्शाए गए वजन से अधिक पाया गया, जिससे टैक्स चोरी और संगठित आर्थिक अपराध की पुष्टि हुई। इस पर थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 132/25 धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
बलरामपुर (जनमत) :- यूपी के बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जीएसटी चोरी से जुड़े एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।राज्य कर अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, 18 मई 2025 को उतरौला रोड स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास जांच के दौरान दो ट्रक बिना ई-वे बिल के मिक्स ओल्ड आयरन स्क्रैप लादे हुए पकड़े गए। जांच में पाया गया कि दोनों ट्रकों का चालक व स्वामी एक ही व्यक्ति है, तथा माल का सप्लायर “रघु ट्रेडिंग सेंटर” (बैठू पुत्र मनीराम, सीतापुर) और रिसीवर फर्म “ग्लोबल इंटरप्राइजेज” (सोनू पुत्र राम सिंह, बहराइच) है।
ट्रकों में लदे स्क्रैप का वास्तविक वजन इनवॉइस में दर्शाए गए वजन से अधिक पाया गया, जिससे टैक्स चोरी और संगठित आर्थिक अपराध की पुष्टि हुई। इस पर थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 132/25 धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 25 अक्टूबर 2025 को इस गिरोह के सदस्य मो. इमरान अली पुत्र मो. मकसूद अली निवासी ग्राम पलड़ी, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका गिरोह बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आयरन स्क्रैप बिना ई-वे बिल और फर्जी इनवॉइस के माध्यम से मुजफ्फरनगर और पंजाब भेजता था। गिरोह के सदस्य ट्रकों को पास कराने के लिए जीएसटी विभाग के कुछ अधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध कमाई करते थे।
प्रत्येक ट्रक में औसतन 15-18 टन स्क्रैप लादा जाता था, और प्रतिदिन 15-20 ट्रक पास कराए जाते थे। वर्ष 2025 में अब तक लगभग 2000 से अधिक ट्रक इस अवैध नेटवर्क के माध्यम से भेजे जा चुके हैं।

Janmat News 
