अंडरवर्ल्ड के खिलाफ डटी रहीं प्रीति जिंटा, अदालत में बयान देकर दिखाई हिम्मत

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा न सिर्फ अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपने बेबाक और निडर रवैये के लिए भी चर्चा में रही हैं।

अंडरवर्ल्ड के खिलाफ डटी रहीं प्रीति जिंटा, अदालत में बयान देकर दिखाई हिम्मत
Published By: Satish Kashyap

Filmy News:बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा न सिर्फ अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपने बेबाक और निडर रवैये के लिए भी चर्चा में रही हैं। एक समय जब पूरा फिल्म उद्योग अंडरवर्ल्ड की धमकियों से खौफज़दा था, तब प्रीति जिंटा ने साहस का परिचय देते हुए ऐसा कदम उठाया, जिसने उन्हें एक मजबूत और निर्भीक महिला की मिसाल बना दिया।

यह घटना वर्ष 2003 की है, जब प्रीति जिंटा सलमान खान और रानी मुखर्जी के साथ निर्देशक अब्बास-मस्तान की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म के निर्माता भरत शाह और नाजिम रिजवी थे, लेकिन खबरों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में फाइनेंसिंग अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील द्वारा की गई थी। जब इस कड़ी का खुलासा हुआ, तो जांच एजेंसियां हरकत में आ गईं। फिल्म से जुड़े कई कलाकारों को धमकी भरे फोन आने लगे, जिसके चलते कई दिग्गज अभिनेता अपने बयान से पीछे हट गए।

लेकिन प्रीति जिंटा ने इस दबाव में झुकने से इनकार कर दिया। उन्होंने पूरी हिम्मत और ईमानदारी के साथ अदालत में जाकर अपना बयान दर्ज कराया। चूंकि मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा था, इसलिए उनका बयान वीडियो रिकॉर्ड किया गया। उस दौर में जब बड़े सितारे भी पीछे हट रहे थे, प्रीति का यह कदम साहसिक और प्रेरणादायक माना गया।

बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रीति को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को 'भाई का आदमी' बताकर फोन करने वाले ने सीधे 50 लाख रुपये की मांग रखी। लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद प्रीति ने चुप्पी नहीं साधी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, ‘‘मैं बेहद डर गई थी, खासकर +92 से शुरू होने वाले किसी भी नंबर से आने वाली कॉल्स उठाने से भी कतराने लगी थी। लालकृष्ण आडवाणी जी ने सुरक्षा लेने की सलाह दी थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। हालांकि शूटिंग सेट पर कुछ plain-clothes पुलिसकर्मी जरूर तैनात किए गए थे।’’

उनकी इस निडरता और सत्य के प्रति प्रतिबद्धता को सम्मानित करते हुए उन्हें Godfrey Phillips National Bravery Award से सम्मानित किया गया। प्रीति जिंटा उन गिने-चुने बॉलीवुड चेहरों में शामिल हैं जिन्होंने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाई और न्यायपालिका के सामने अपने बयान पर डटी रहीं।