50 हजार की इनामी प्रियंका सिंह गिरफ्तार: 19 मामलों में लखनऊ समेत सात जिलों की पुलिस को थी तलाश
एसटीएफ और ललितपुर पुलिस ने 50 हजार की इनामी जेकेवी लैंड एंड डेवलपर्स की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियंका सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया। उस पर 19 केस दर्ज हैं।
लखनऊ/जनमत न्यूज़:- करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली जेकेवी लैंड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियंका सिंह को एसटीएफ और ललितपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी झांसी रेंज ने आरोपी पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था।
प्रियंका सिंह के खिलाफ लखनऊ, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, महोबा, मऊ और ललितपुर समेत सात जिलों में कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसटीएफ डीएसपी सत्यसेन यादव ने बताया कि प्रियंका सिंह की गिरफ्तारी के लिए ललितपुर पुलिस ने एसटीएफ से सहयोग मांगा था। जांच के बाद संयुक्त टीम ने पीजीआई के एल्डिको कॉलोनी स्थित सौभाग्यम अपार्टमेंट टॉवर नंबर-10 से आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में प्रियंका ने स्वीकार किया कि वर्ष 2011 में जेकेवी लैंड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की स्थापना ललितपुर में की गई थी। इसमें वह, उसका पति राजेश कुमार सिंह, दुर्गेश जायसवाल, विक्रांत त्रिपाठी (असिस्टेंट डायरेक्टर) और दीपक शुक्ला व आशीष श्रीवास्तव (डायरेक्टर) के रूप में जुड़े थे।
कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस हजरतगंज, महात्मा गांधी मार्ग, हैवलक रोड पर दर्शाया गया था। कंपनी ने आम लोगों को एजेंट बनाकर एफडी और खाते खुलवाने के नाम पर पैसे जमा कराए। निवेशकों को पासबुक और एफडी सर्टिफिकेट दिए गए थे। कुछ साल बाद आरोपी कंपनी का दफ्तर बंद कर लाखों रुपये लेकर फरार हो गए।
इस घोटाले में फरार चल रहे डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव को पुलिस ने पहले 29 जून 2025 को इंदौर से गिरफ्तार किया था। अब कंपनी की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियंका सिंह की गिरफ्तारी के बाद जांच और तेज होने की उम्मीद है।
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं। प्रियंका को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि निवेश के नाम पर किसी अज्ञात कंपनी या व्यक्ति पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।

Janmat News 
