भदोही में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप, एडीजी वाराणसी से की गई शिकायत

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से जबरन धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौरी थाना क्षेत्र के शरबतखानी गांव निवासी ज्योतिर्मय राय ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसे जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया गया।

भदोही में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप, एडीजी वाराणसी से की गई शिकायत
Reported By-Anand Tiwari, Published By - Ambuj Mishra

भदोही जनमत न्यूज़ :- उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से जबरन धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौरी थाना क्षेत्र के शरबतखानी गांव निवासी ज्योतिर्मय राय ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसे जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया गया। यही नहीं, उसकी नाबालिग बेटियों को जान से मारने की धमकी देकर उनका नाम भी मुस्लिम रीति से रखवाया गया।

पीड़ित ज्योतिर्मय राय ने बताया कि उसकी पत्नी ने शादी से पहले खुद को ‘इशिता’ नाम से पेश किया और प्रेम विवाह किया। बाद में, सच्चाई सामने आने पर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की गई, बल्कि उस पर रोजा रखने, नमाज और कलमा पढ़ने का भी दबाव बनाया गया। राय का दावा है कि उसकी पत्नी और उसके मायके वाले कुख्यात ‘छांगुर गैंग’ से जुड़े हुए हैं।

मंगलवार को ज्योतिर्मय राय ने वाराणसी जाकर एडीजी जोन से मिलकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और भदोही स्थित पीड़ित के घर पर जांच शुरू कर दी।

मौके पर सीओ प्रभात राय और चौरी थाना प्रभारी पहुंचे और पीड़ित से लंबी पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब पीड़ित को लेकर लखनऊ जाकर विस्तृत पूछताछ और साक्ष्य संग्रह की योजना बना रही है।

यह मामला अब कई संवेदनशील सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह वास्तव में धर्म परिवर्तन का संगठित प्रयास है या कोई पारिवारिक विवाद एक बड़ी साजिश का रूप ले चुका है? प्रशासन फिलहाल जांच में जुटा है और जल्द ही पत्नी और उसके परिवार से भी पूछताछ की जाएगी।