अलीगढ़ में लापता युवक का झाड़ियों में मिला कंकाल, पुलिस की लापरवाही पर ग्रामीणों का हंगामा

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के नगरिया भूड़ गांव में कई दिनों से लापता युवक दिनेश (32) का सड़ा-गला कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। झाड़ियों के बीच मिले कंकाल के पास से कपड़े और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हुई।

अलीगढ़ में लापता युवक का झाड़ियों में मिला कंकाल, पुलिस की लापरवाही पर ग्रामीणों का हंगामा
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के नगरिया भूड़ गांव में कई दिनों से लापता युवक दिनेश (32) का सड़ा-गला कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। झाड़ियों के बीच मिले कंकाल के पास से कपड़े और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हुई।

जानकारी के अनुसार, युवक के लापता होने के करीब दस दिन बाद ग्रामीणों ने जंगल में सड़ी-गली लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। पहले दिन पुलिस ने बिना कार्रवाई किए शव को वहीं छोड़ दिया, यह कहकर लौट गई कि “यह हड्डियों का कंकाल तुम्हारा नहीं है।” अगले दिन परिजनों ने घटनास्थल के आसपास खोजबीन की, तो मृतक की टी-शर्ट, लोअर और चप्पल मिलीं, जिससे पहचान पक्की हो गई।

इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही के खिलाफ जलाली–पनैठी रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई के आश्वासन के बाद भीड़ को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से DNA टेस्ट के लिए सैंपल और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए। क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक की पहचान कपड़ों के आधार पर की गई है। “3 नवंबर को युवक लापता हुआ था और 5 नवंबर को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। DNA रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जांच कर कार्रवाई होगी,” उन्होंने कहा।