रायबरेली: बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेत्री किरन देवी ने की एसडीओ से मुलाकात

रायबरेली के डीह विकास खंड क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ती समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेत्री एवं जिला उपाध्यक्ष किरन देवी ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीओ सुरेन्द्र कुमार से मुलाकात की।

रायबरेली: बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेत्री किरन देवी ने की एसडीओ से मुलाकात
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली /जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली के डीह विकास खंड क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ती समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेत्री एवं जिला उपाध्यक्ष किरन देवी ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीओ सुरेन्द्र कुमार से मुलाकात की। बीते दिनों से क्षेत्र के उपभोक्ता अत्यधिक बिलिंग, मीटर रीडिंग में अनियमितता, फाल्ट ठीक करने में देरी और विद्युत आपूर्ति बाधित रहने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

इन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए किरन देवी ने एसडीओ को विस्तृत जानकारी दी तथा त्वरित समाधान की मांग रखी। उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ता अनियंत्रित बिलिंग और तकनीकी खामियों से परेशान हैं, जिसे विभाग तुरंत सुधार करे। एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने सभी मुद्दों पर गंभीरता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई तत्काल शुरू की जाएगी।