संभल: चर्चित सनी हत्याकांड का खुलासा,पत्नी ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर की हत्या; तीनों गिरफ्तार
उप्र के संभल के चर्चित सनी हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार पत्नी ने प्रेमी और भाई के साथ मिल कर हत्या की थी।
संभल से रामविरेश यादव की रिपोर्ट
संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल के चर्चित सनी हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार पत्नी ने प्रेमी और भाई के साथ मिल कर हत्या की थी। हत्यारोपी पत्नी, पत्नी के प्रेमी एवं साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दस हजार रुपए इनाम दिया है।
मामला संभल के जुनावई थाना के गांव पूरन पट्टी का है जहां जंगल में 2 जनवरी को एक युवक का शव मिला था।मृतक के शव पर सनी और नेहा लिखा था, जिसके आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो सनी हाथरस जिले का निकला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक हाथरस के सनी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर कासगंज में रची और संभल में हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की। माचिस न मिलने की वजह से हत्यारोपी शव को जला कर नष्ट नहीं पाए थे। हत्यारोपी पत्नी उसके प्रेमी एवं पत्नी के भाई को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शव की पहचान के बाद मृतक की पत्नी पर पुलिस को सबसे ज्यादा शक हुआ।पत्नी के अवैध संबंध थे वहीं सनी शराब का आदी था। वह पत्नी से मारपीट करता था।
काम करने के बहाने कासगंज बुला कर पत्नी, उसके प्रेमी तथा साले ने सनी को शराब पिलाया और संभल लाकर पेड़ पर फांसी से लटका कर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं पत्नी को पीटने के बदले उसे जमकर पीटा भी गया था।जिससे गंभीर चोटें आईं पसलियां भी टूट गई थीं।

Janmat News 
