रायबरेली में दलित युवक की हत्या मामले में प्रभारी मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात !
रायबरेली के ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या मामले में सरकार की ओर से संवेदना और सहायता पहुंचाई जा रही है। शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने मृतक के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की

रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- रायबरेली के ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या मामले में सरकार की ओर से संवेदना और सहायता पहुंचाई जा रही है। शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने मृतक के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
इस दौरान मृतक की पत्नी पिंकी को 6 लाख 92 हजार रुपए और मृतक के पिता को 6 लाख 62 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। मंत्रियों ने परिवार को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने के लिए लखनऊ रवाना हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।