मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवनिर्मित हनुमत कथा मंडपम का करेंगे लोकार्पण

राम नगरी अयोध्या मे 23 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर आ रहे है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवनिर्मित हनुमत कथा मंडपम का करेंगे लोकार्पण
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या / जनमत न्यूज । राम नगरी अयोध्या मे 23 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर आ रहे है। अपने इस दौरे के दौरान वे हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भव्य नवनिर्मित हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महंतो ने एक बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया। बैठक के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास के शिष्य महंत डॉ महेश दास महाराज और सहयोगी बसंतिया पट्टी के महंत गौरी शंकर दास महाराज ने बताया कि 23 मई को अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदी निर्वाणी अखाड़ा के द्वारा भव्य नवनिर्मित हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री उद्घाटन से पहले हनुमानगढ़ी में पहुंच कर दर्शन पूजन करेंगे फिर उसके बाद मंडपम का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा यह मंडपम सांस्कृतिक विरासत के लिए किया गया है। जिसमें 4 से 5 हजार तक लोग एक साथ बैठ कर सत्संग और कथा सुन सकेंगें। उद्घाटन समारोह को सफल बनाने के लिए पूरी हनुमानगढ़ी कार्यक्रम में जुटी हुई है। जिसमें अयोध्या के प्रमुख मंदिरों के महंत के साथ जनप्रतिनिधि लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं, और मंदिर प्रशासन की ओर से संत-महंतों एवं श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर कई संत महंत मौजूद रहे।