मेले के दौरान कुएं पर रखा चीरा टूटने से वृद्ध की कुएं में गिरकर हुई मौत
राठ कोतवाली क्षेत्र के टूंका गांव में मेले के दौरान कुएं पर रखा चीरा टूटने से वृद्ध की कुएं में गिरकर मौत हो गई है। यहां पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का भव्य आयोजन हो रहा था। इस मेले को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हुए।
हमीरपुर/जनमत। राठ कोतवाली क्षेत्र के टूंका गांव में मेले के दौरान कुएं पर रखा चीरा टूटने से वृद्ध की कुएं में गिरकर मौत हो गई है। यहां पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का भव्य आयोजन हो रहा था। इस मेले को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। वहीं नजदीक में बना कुआं को पत्थर के चीरे से ढक दिया गया था। कुएं के ऊपर एक 65 वर्षीय वृद्ध बैठकर मेले को देखने लगा। इस बीच कुएं पर रखा चीरा टूट गया। जिससे चीरा सहित वृद्ध कुआं में गिर गया। जिससे वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। जोरदार आवाज होने पर वहां मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुएं में गिरा वृद्ध को देख मौजूद लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ घण्टे रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मृतक के शव को कुएं से बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
REPORTED BY - SATYAM SHARMA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
