एसटीएफ ने ओवरलोड ट्रकों से वसूली करने वाले अफसर-दलाल गठजोड़ का किया पर्दाफाश, 22 पर एफआईआर दर्ज
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि बांदा से आने वाले मोरंग लदे ट्रकों से रायबरेली और फतेहपुर में लालगंज के मोहित सिंह व अयोध्या के सुशील सिंह वसूली करते थे। दोनों की एआरटीओ और पीटीओ से सीधी सेटिंग थी। ट्रक चालकों से वसूली गई रकम का बड़ा हिस्सा अफसरों तक पहुंचाया जाता था।
रायबरेली/फतेहपुर/उन्नाव/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश में ओवरलोड ट्रकों से होने वाली अवैध वसूली पर एसटीएफ ने बड़ा शिकंजा कस दिया है। खनन और परिवहन विभाग के अफसरों व दलालों के गठजोड़ का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ ने रायबरेली, फतेहपुर और उन्नाव जिलों में एक साथ कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि दलालों का गिरोह ट्रक चालकों से 5 से 10 हजार रुपये प्रति ट्रक वसूलकर उन्हें बिना रोक-टोक पास कराता था। कार्रवाई के बाद विभागों में भारी हड़कंप मचा हुआ है।
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि बांदा से आने वाले मोरंग लदे ट्रकों से रायबरेली और फतेहपुर में लालगंज के मोहित सिंह व अयोध्या के सुशील सिंह वसूली करते थे। दोनों की एआरटीओ और पीटीओ से सीधी सेटिंग थी। ट्रक चालकों से वसूली गई रकम का बड़ा हिस्सा अफसरों तक पहुंचाया जाता था। एसटीएफ ने दोनों दलालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें कई अफसरों और कर्मचारियों के नाम सामने आए।
उन्नाव में मंगलवार की रात करीब ढाई बजे एसटीएफ टीम ने गदनखेड़ा बाईपास पर छापा मारकर पांच दलालों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 13,800 रुपये नकद, सात मोबाइल, एक ट्रक और दो कारें बरामद हुईं। इसके अलावा 350 ट्रकों की सूची भी मिली, जिन पर कभी चालान नहीं हुआ था। पूछताछ में मुख्य दलाल मो. तारिक हुसैन ने बताया कि वह एआरटीओ संजीव कुमार, एआरटीओ प्रतिभा गौतम और पीटीओ सैफर किदवई के स्टाफ को प्रति ट्रक 2,500 रुपये देता था, जबकि कानपुर के पूर्व एआरटीओ अंबुज सिंह के आदमी निर्भय सिंह को 11,000 रुपये प्रति ट्रक दिए जाते थे।
पूछताछ में अफसरों के नाम सामने आने के बावजूद एफआईआर में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम दर्ज नहीं किए गए हैं। रायबरेली में एआरटीओ के ड्राइवर सुनील यादव और दीवान समेत पांच लोगों पर, जबकि फतेहपुर में खनन अधिकारी (अज्ञात), उनके गनर राजू खान, दलाल मुकेश तिवारी, धीरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह और आरटीओ के ड्राइवर बबलू पटेल पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्नाव में एसटीएफ दरोगा राहुल परमार की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिनमें एआरटीओ, पीटीओ और उनके हमराही सिपाही शामिल हैं।
एसटीएफ की इस कार्रवाई से तीनों जिलों के परिवहन और खनन विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही कई और अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है।

Janmat News 
