समाजवादी पार्टी सत्ता पाने को बैचेन, 2047 तक नही मिलेगी सत्ता: हरदोई में बोले अरुण राजभर
उप्र के हरदोई जनपद पहुंचे सुहेलदेव भारती समाज पार्टी (सुभासपा) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।
हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट
हरदोई/ जनमत न्यूज़। उप्र के हरदोई जनपद पहुंचे सुहेलदेव भारती समाज पार्टी (सुभासपा) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी सत्ता पाने के लिए व्याकुल हो रही है परेशान हो रही है छटपटा रही है लेकिन 2047 तक सपा को सत्ता नहीं मिलने वाली है।
उन्होंने कहा कि सपा को सत्ता इसलिए नहीं मिल रही है कि उनको सत्ता मिलने पर गुंडागर्दी बढ़ जाती है वह लोगों को प्रताड़ित करते हैं जमीनों पर कब्जा करते हैं थाने पर दरोगा कोई और होता है बाहर कोई और होता है।
जो काम उनके सरकार में होते थे वह काम हमारी सरकार में नहीं हो रहे इसलिए सपा सोच रही है कि सत्ता कैसे मिलेगी सत्ता पाने के लिए व्याकुल है लेकिन 2047 तक सत्ता नहीं मिलेगी क्यों भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी गांव गरीब कमजोर को जोड़कर सबको न्याय दिलाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि 2027 में लोग तैयार हैं जैसे सपा को घमंड हुआ था लोकसभा में 37 सीट जीत लिए हैं महाराष्ट्र, दिल्ली जहां-जहां जीतने गए वहां वहां उसको हारने का काम किया है।
अब बंगाल गए हैं बंगाल में ममता बनर्जी को हराकर लौटेंगे बिहार में गए थे तेजस्वी को जितने वहां भी हार कर आए हैं जो पार्टी 89 सीटें 2020 में जीती थी वह इतना जीता कि 25 सीटों पर आ गई।
2017 में 47 में थे अब इनको डर सता रहा है कि कहीं ऐसा ना हो 2027 में 17 सीट पर आ जाएं। समाजवादी पार्टी बेचैन हो गई है ना पिछड़ा उनके साथ है ना दलित उनके साथ है न अब अल्पसंख्यक समाज भी।
सपा पीडीए की बात कर रही है लेकिन फर्जी नारा देकर समाज को गुमराह करने का काम कर रही है जब सत्ता मिलती है तो सामाजिक हिस्सेदारी नहीं देते हैं। अरुन राजभर विधानसभा गोपामऊ के ग्रामसभा पुरवा अफीजुद्दीनपुर में सुभासपा द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1017 वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर की वीरता व अनेक गाथाओं, उनके त्याग-तपस्या, और अन्याय के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई लड़ी थी, समाज में सद्भावना के संदेश दिये थे, उनको जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के अथक प्रयास और संघर्ष से देश व प्रदेश का हर बच्चा महाराजा सुहेदलेव राजभर,व महाराजा सल्हिय सिंह अर्कवंशी के शौर्य से वाकिफ हो रहा है।
कहा कि पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है। देश में वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन एजुकेशन भी लागू होना चाहिए। आज शोषित पिछड़ा और दलित वर्ग सुभासपा से जुड़ता जा रहा है।
सभी युवा पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। सामाजिक न्याय और हक-अधिकार की इस लड़ाई को और अधिक मजबूती दी. शोषित, वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज के हक की लड़ाई को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।

Janmat News 
