Nothing Phone 3 जुलाई में लॉन्च से पहले ही चर्चा में, मिल सकते हैं फ्लैगशिप फीचर्स और नया डॉट मैट्रिक्स डिजाइन
Nothing कंपनी का अगला स्मार्टफोन, Nothing Phone 3, 1 जुलाई को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल है।...

Tech News: Nothing कंपनी का अगला स्मार्टफोन, Nothing Phone 3, 1 जुलाई को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल है। कंपनी के सीईओ Carl Pei ने कहा है कि यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे प्रीमियम और फीचर-भरपूर डिवाइस होगा।
इस बार कंपनी कुछ बड़ा बदलाव कर सकती है। एक टीज़र में "Goodbye Glyph Interface" लिखा गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि Glyph इंटरफेस को हटाकर डॉट मैट्रिक्स डिजाइन लाया जा सकता है।
Nothing लगातार नए टीज़र्स के जरिए फोन की झलक दिखा रहा है। Carl Pei ने इसके संभावित दाम को लेकर भी इशारा किया है। उनके अनुसार, फोन की कीमत लगभग 800 यूरो हो सकती है। लीक रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह डिवाइस ब्लैक और वाइट रंगों में आएगा और इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसकी अनुमानित कीमत 799 डॉलर (करीब ₹68,295) बताई जा रही है।