शादी ब्याह की बात को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, चले लाठी डंडे, कई घायल
मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अद्धा पुलिस चौकी अंतर्गत डूडा कॉलोनी में शादी-ब्याह को लेकर विवाद के चलते नट बिरादरी के दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

मथुरा/जनमत न्यूज । मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अद्धा पुलिस चौकी अंतर्गत डूडा कॉलोनी में शादी-ब्याह को लेकर विवाद के चलते नट बिरादरी के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इस हिंसक झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से किसी बात को लेकर तनातनी चल रही थी, जो इस विवाह चर्चा के बहाने खुलकर सामने आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। घटना की जांच जारी है, और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। इसमें जमकर ईट, पत्थर, लाठी डंडे चले हैं। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। इस बारे में सीओ सदर संदीप कुमार का कहना है कि वृंदावन के डूडा कॉलोनी में नट बिरादरी के दो पक्षों में शादी विवाह की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस संबंध में दोनों पक्षों के 8-10 लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।