8 साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का इनामी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

जिले में 8 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी की पहचान मनु पुत्र लटूरी, निवासी पखना, कोतवाली मोहम्मदाबाद के रूप में हुई है।

8 साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का इनामी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जिले में 8 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी की पहचान मनु पुत्र लटूरी, निवासी पखना, कोतवाली मोहम्मदाबाद के रूप में हुई है। उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर से मनु की लोकेशन की सूचना मिली, जिसके बाद कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में घेराबंदी की गई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस द्वारा घायल हालत में उसे तत्काल लोहिया जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ.जय सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बतादें कि विगत 27 जून को कोतवाली मोहम्मदाबाद में ननिहाल आई 8 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन 28 जून को बच्ची का शव मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में मिला। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। जांच में सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मनु की पहचान हुई, जिसमें वह साइकिल लेकर आगे-आगे और बच्ची उसके पीछे चलती दिखी।

एसपी आरती सिंह के निर्देश पर 6 से अधिक पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में लगी थीं। मनु पर पहले से हत्या, अपहरण व अन्य गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज थे।एसपी आरती सिंह ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।