मुज़फ्फरनगर में देर रात पुलिस मुठभेड़, दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल, 27 मुकदमों का आपराधिक इतिहास

पुलिस को देर रात बदमाशों की मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद ककरौली पुलिस ने संभलहेड़ा रोड पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की।

मुज़फ्फरनगर में देर रात पुलिस मुठभेड़, दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल, 27 मुकदमों का आपराधिक इतिहास
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —

मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुज़फ्फरनगर में देर रात पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। ककरौली थाना क्षेत्र के संभलहेड़ा रोड पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो वांछित बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान आबाद और जमाल के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से रंगदारी मांगने, फायरिंग और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे तथा हाल ही में एक प्रधान के घर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आबाद और जमाल पर बिजनौर, मेरठ और मुज़फ्फरनगर जनपदों में कुल 27 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

बताया गया कि पुलिस को देर रात बदमाशों की मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद ककरौली पुलिस ने संभलहेड़ा रोड पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की। इस दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए और मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के बाद एहतियातन क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों बदमाशों का विस्तृत आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उनसे पूछताछ जारी है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।