पानी में नाव पर रील बनाते समय पलटी नाव, नौ युवक डूबे; एक की मौत, आठ को बचाया गया

नाव पर सवार युवक मोबाइल से रील वीडियो बना रहे थे और कुछ सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में पलट गई।

पानी में नाव पर रील बनाते समय पलटी नाव, नौ युवक डूबे; एक की मौत, आठ को बचाया गया
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज़। मल्लावां थाना क्षेत्र के जरेरा गांव में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव के बाहर बाढ़ के पानी में रील वीडियो बनाने के दौरान नौ युवक नाव समेत डूब गए। स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ टीम की मदद से आठ युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, जरेरा गांव इन दिनों बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। गांव के पास चपरतला निवासी संतोष कुमार अपनी छोटी नाव से मेहंदी के फूल तोड़कर ले गए थे और नाव को किनारे बाँधकर घर चले गए। दोपहर बाद जरेरा निवासी सत्यम राजपूत अपने साथियों मोनू, पिंकू, अमन, सर्वेश, राजीव, विवेक, अंकित और बऊआ के साथ उस नाव को खोलकर नौकायन करने लगा।

बताया जा रहा है कि नाव पर सवार युवक मोबाइल से रील वीडियो बना रहे थे और कुछ सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में पलट गई। नाव पुरानी और फूटी हुई थी, जिससे धीरे-धीरे उसमें पानी भरता रहा, लेकिन युवकों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

नाव पलटने के बाद सभी नौ युवक पानी में जा गिरे। तैरना जानने के कारण आठ युवक किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन सत्यम राजपूत को तैरना नहीं आता था। वह डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने सत्यम को बाहर निकालकर कन्नौज जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर से गांव में कोहराम मच गया। मृतक सत्यम के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और सुरक्षित नावों की व्यवस्था करने की मांग की है।