लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में आयोजित आपातकालीन चिकित्सा टॉक सीरीज, देशभर से विशेषज्ञ और छात्र हुए शामिल

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट, लखनऊ में आपातकालीन चिकित्सा टॉक सीरीज का आयोजन, देशभर के विशेषज्ञों और 80 से अधिक छात्रों की भागीदारी, आपातकालीन प्रबंधन कौशल पर केंद्रित प्रशिक्षण।

लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में आयोजित आपातकालीन चिकित्सा टॉक सीरीज, देशभर से विशेषज्ञ और छात्र हुए शामिल
Reported BY- Shailendra Sharma, Published By- A.K. Mishra

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ में आपातकालीन चिकित्सा पर केंद्रित टॉक सीरीज का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से विशेषज्ञ और छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिभागियों को उन्नत ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सीएम सिंह, निदेशक – डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट, लखनऊ रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे:

  • डॉ. विक्रम सिंह

  • डॉ. आशिमा शर्मा – कोर्स कोऑर्डिनेटर

  • डॉ. एसएस त्रिपाठी – कोर्स डायरेक्टर

  • डॉ. राजीव रतन सिंह यादव – सीएमई सचिव

  • डॉ. उत्कर्ष श्रीवास्तव – सह-संगठन सचिव

एम्स नई दिल्ली, एम्स ऋषिकेश, एनआईएमएस हैदराबाद, एसजीपीजीआई लखनऊ और अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों से आए विशेषज्ञों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस टॉक सीरीज में देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों के लगभग 80 छात्र शामिल हुए। इंटरेक्टिव सत्रों और प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें आपातकालीन प्रबंधन कौशल सिखाए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों में उच्च-स्तरीय देखभाल प्रदान करने की क्षमता विकसित करना था। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान दिया, बल्कि वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने की तकनीक भी सिखाई।

आयोजकों का मानना है कि यह टॉक सीरीज आपातकालीन चिकित्सा शिक्षा को मजबूत बनाने और भावी चिकित्सकों को वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित करने की दिशा में एक अहम कदम है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों और प्रतिभागियों के सहयोग की सराहना की गई।