अपने ही थाने में रंगेहाथों घूस लेते पकड़ी गई थाना प्रभारी समेत महिला कांस्टेबल !

दीपवाली से पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और कांस्टेबल अर्चना को 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर दहेज मामले में पीड़िता से घूस मांगने का आरोप है. घटना कैंट थाने से जुड़ी है, जहां अब आगे की कार्रवाई चल रही है.

अपने ही थाने में रंगेहाथों घूस लेते पकड़ी गई थाना प्रभारी समेत महिला कांस्टेबल !
publishesd by- JYOTI KANOJIYA

दीपवाली से पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और कांस्टेबल अर्चना को 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर दहेज मामले में पीड़िता से घूस मांगने का आरोप है. घटना कैंट थाने से जुड़ी है, जहां अब आगे की कार्रवाई चल रही है.

दरअसल, पूरा मामला भदोही जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के जलालपुर से जुड़ा है. यहां के रहने वाले मेराज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके छोटे भाई की शादी बड़ागांव थाना क्षेत्र में हुई थी. शादी के बाद से पति-पत्नी में विवाद था. जिसकी वजह से छोटे भाई की पत्नी ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई. जिस पर कार्रवाई करते हुए सुमित्रा देवी ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों का नाम हटवाने के लिए मेराज से 42 हजार रुपयों की मांग की. मेराज ने 10 हजार रुपए दे दिए थे. जिसके बाद मेराज ने एंटी करप्शन ब्यूरो के साथ मिलकर जाल बिछाया। शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने केमिकल लगे नोट दिया. जैसे ही नोट कांस्टेबल अर्चना ने लिया टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया
दोनों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया. दोनों पुलिस कर्मियों को कैंट थाने ले जाय गया है. हालांकि, इस घटना केबाद तमाम चर्चाएं हो रही हैं.  कोई इसे दिवाली से पहले खर्चा पानी से जोड़ रहा है तो कोई कुछ कह रहा है. फ़िलहाल पुलिस अधिकारी अभी कोई कमेंट नहीं कर रहे हैं. दरअसल, यह घटना पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को उजागर करती है. वाराणसी में पहले भी कई पुलिसकर्मी घूस लेते पकड़े जा चुके हैं. स्थानीय लोगों ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए. एंटी करप्शन ब्यूरो ने बयान जारी कर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.