'अभी भी मेरे दिमाग में अटकी हुई...', अक्षय संग सगाई टूटने पर रवीना ने तोड़ी चुप्पी
रवीना टंडन और अक्षय कुमार 90s के सबसे चर्चित कपल थे। उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था, इसके बावजूद उनके अफेयर की खबरें चारों ओर फैली हुई थीं।
नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। रवीना टंडन और अक्षय कुमार 90s के सबसे चर्चित कपल थे। उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था, इसके बावजूद उनके अफेयर की खबरें चारों ओर फैली हुई थीं। जहां सेलिब्रिटीज अपने रिश्ते को लाइमलाइट से दूर रखते थे, वहीं रवीना और अक्षय का रिश्ता किसी से नहीं छुपा था।
यही नहीं, रवीना टंडन और अक्षय कुमार शादी भी करने वाले थे। दोनों ने सगाई भी कर ली थी। मगर बाद में उनकी सगाई टूट गई। आज भले ही दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मूव-ऑन कर चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उनकी सगाई की चर्चा हो होती है। अब रवीना ने इस बारे में बात की है।
अक्षय संग टूट गई थी रवीना की सगाई
कुछ समय दिए एक इंटरव्यू में जब रवीना टंडन से पूछा गया कि उनकी सगाई को दो दशक से ज्यादा हो गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग उनके और अक्षय की सगाई के बारे में सर्च करते हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "मैं इसे भूल गई।"
अब कैसा है रवीना और अक्षय का रिश्ता?
रवीना टंडन ने आगे बताया, हां, मुझे लगता है कि हम मोहरा के टाइम पर एक हिट जोड़ी थे और आज भी जब हम सोशली मिलते हैं तो बातें करते हैं। सब लोग आगे बढ़ जाते हैं, प्लीज़।
कॉलेज में लड़कियां हर हफ्ते अपने बॉयफ्रेंड बदल रही हैं, तब से लेकर अब तक लेकिन एक सगाई जो टूट गई थी, वह अभी भी मेरे दिमाग में अटकी हुई है। मुझे नहीं पता क्यों। लोगों के डिवोर्स हो जाते हैं, वे आगे बढ़ जाते हैं। तो इसमें इतनी बड़ी बात क्या है?
रवीना जैसी दिखने वाली लड़कियों को डेट करते थे अक्षय?
इसी इंटरव्यू में जब रवीना टंडन से उन रिपोर्ट्स में पूछा गया जिसमें दावा किया गया था कि अक्षय उन्हीं लड़कियों को डेट करते थे जो उन जैसा दिखती हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "मैं उस बारे में लिखी गई कोई भी चीज नहीं पढ़ती क्योंकि बेवजह मैं अपना ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ाऊं? इसलिए बेहतर है कि बिल्कुल न पढ़ूं।"

Janmat News 
