भदोही में 31वें माघ मेला कल्पवास का शुभारंभ, डीएम-एसपी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा-अर्चना
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मां गंगा का पूजन किया तथा विधिवत धर्म ध्वजारोहण कर माघ मेला कल्पवास का औपचारिक उद्घाटन किया।
भदोही से आनंद तिवारी की रिपोर्ट —
भदोही/जनमत न्यूज़। जनपद भदोही के बाबा सेमराधनाथ धाम स्थित कल्पवास क्षेत्र में 31वें माघ मेला कल्पवास का भव्य शुभारंभ श्रद्धा और वैदिक परंपराओं के साथ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी भदोही शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर भदोहीवासियों के सर्वांगीण कल्याण की कामना की।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मां गंगा का पूजन किया तथा विधिवत धर्म ध्वजारोहण कर माघ मेला कल्पवास का औपचारिक उद्घाटन किया। धार्मिक अनुष्ठानों और मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा नजर आया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि कल्पवास मेला भारतीय परंपरा, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि समाज को प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है।
नूतन वर्ष 2026 के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित श्रद्धालुओं और नागरिकों को मां गंगा की निर्मल एवं अविरल धारा बनाए रखने तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, साधु-संत, श्रद्धालु एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। माघ मेला कल्पवास के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।

Janmat News 
