गाज़ीपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मोदी-योगी सरकार पर बोला हमला
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से सरकारी नौकरियों में भर्तियां बंद हैं, जिसके चलते करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए। महंगाई आसमान छू रही है और किसान छुट्टा जानवरों व खाद की ब्लैकमेलिंग से त्रस्त हैं।

गाज़ीपुर/जनमत न्यूज। संविधान सम्मान एवं जन अधिकार हुंकार यात्रा के तहत गाज़ीपुर पहुंचे पूर्व मंत्री व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में आज सबसे बड़ा संकट नौजवानों की नौकरी, किसानों की बदहाली और जनता की महंगाई से टूटी कमर है।
प्रेस वार्ता में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से सरकारी नौकरियों में भर्तियां बंद हैं, जिसके चलते करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए। महंगाई आसमान छू रही है और किसान छुट्टा जानवरों व खाद की ब्लैकमेलिंग से त्रस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार शिक्षा को निजी हाथों में सौंपने पर तुली है और गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है।
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “जो कभी चाय बेचता था, आज देश बेचने पर उतारू हो गया है। बंदरगाह, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एयर इंडिया, एलआईसी जैसी संस्थाएं कौड़ियों के भाव अडानी-अंबानी के हाथों बेची जा रही हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उछालती है, जबकि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और जंगलराज कायम है। गाज़ीपुर में भाजपा कार्यकर्ता की थाने में पिटाई से मौत को इसी जंगलराज का उदाहरण बताया।
संगीत सोम और रामभद्राचार्य के पश्चिमी यूपी संबंधी बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने कहा कि अगर हिंदू पलायन कर रहे हैं तो यह मोदी-योगी की नाकामी है। “जब 1100 साल तक मुस्लिम शासक रहे तब हिंदू खतरे में नहीं थे, आज हिंदू धर्म के ठेकेदार पीएम और सीएम हैं तो हिंदू खतरे में क्यों?”
अपनी बेटी सांसद संघमित्रा मौर्य पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरा अपनी बेटी से कोई राजनीतिक रिश्ता नहीं है। मैं परिवारवाद में विश्वास नहीं करता, मिशन लेकर चलता हूं।”
सपा पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और सपा दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं और दोनों ने प्रदेश को जंगलराज की ओर धकेला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रदेश में रोजाना दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने घोषणा की कि 2027 का चुनाव भाजपा सरकार की विदाई का चुनाव होगा।