बलरामपुर में घर के अंदर घुसा तेंदुआ, पूरे गांव में हड़कंप—वन विभाग सतर्क, ग्रामीणों में दहशत
पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे लोग लगातार सहमे हुए हैं।
बलरामपुर से गुलाम नबी की रिपोर्ट —
बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर के बनकटवा रेंज अंतर्गत थाना ललिया क्षेत्र के गनवरिया गांव में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लगभग 6:45 बजे एक तेंदुआ अचानक एक ग्रामीण के घर के अंदर घुस आया। घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि परिवार के सदस्यों ने जैसे ही कमरे में तेंदुए को देखा, चीख- पुकार मच गई और पूरा घर सहम गया।
ग्रामीणों के मुताबिक, तेंदुआ सीधे उस कमरे में जा घुसा जहाँ अनाज रखने की डेहरी बनी हुई थी और वहीं छिपकर बैठ गया। कुछ ही मिनटों में इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते पूरा गांव दहशत के माहौल में डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड की टीम मौके के लिए रवाना हुई। इससे पहले कि टीम पहुंच पाती, गांव में बढ़ती हलचल और शोर-शराबे का फायदा उठाकर तेंदुआ अंधेरे का सहारा लेते हुए घर से बाहर निकला और गांव के पश्चिमी हिस्से में स्थित घनी झाड़ियों की ओर भाग गया।
सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गांव में भय और चिंता का वातावरण स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे लोग लगातार सहमे हुए हैं। वन विभाग की टीम ने गांव और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

Janmat News 
