महिलाओं के तांडव के आगे प्रशासन भी पड़ा फीका, देसी शराब की दुकान में मचाया उत्पात
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र नसीरपुर पट्टी, में शराबियों के उत्पात से त्रस्त होकर, महिलाओं ने आखिरकार अपनी सहनशक्ति की सीमा तोड़ दी। वर्षों से शराब की दुकान हटाने की मांग कर रही इन महिलाओं ने इस बार खुद मोर्चा संभालते हुए दुकान पर धावा बोल दिया।

चंदौली/जनमत। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र नसीरपुर पट्टी, में शराबियों के उत्पात से त्रस्त होकर, महिलाओं ने आखिरकार अपनी सहनशक्ति की सीमा तोड़ दी। वर्षों से शराब की दुकान हटाने की मांग कर रही इन महिलाओं ने इस बार खुद मोर्चा संभालते हुए दुकान पर धावा बोल दिया।
लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने न केवल दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि वहां रखी लाखों रुपये की शराब को भी सड़क पर बहा दिया। देखते ही देखते शराब की धार सड़क पर बहती नजर आई। महिलाओं का गुस्सा इतना तीव्र था कि मौके पर मौजूद सेल्समैन भी डर के मारे वहां से भाग खड़ा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन महिलाओं के आक्रोश के सामने उनकी मौजूदगी भी बौनी नजर आई। आखिरकार, प्रशासन ने महिलाओं को शांत करने के लिए दुकान बंद कराने का आश्वासन दिया।
बताया जा रहा है कि यह इलाका लंबे समय से शराबियों की गतिविधियों से परेशान था। महिलाओं का कहना है कि नशे में धुत लोग आए दिन गाली-गलौज और उत्पात मचाते हैं, जिससे उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया था।
स्थानीय लोगों ने महिलाओं के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि यह कार्रवाई समाज में एक मजबूत संदेश देगी कि अब कोई भी अन्याय सहन नहीं किया जाएगा।
REPORTED BY - UMESH SINGH
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR