मां के पास सो रही मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गायब
बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र से है, जहां पकड़िया पुरवा गांव में मां के पास सो रही मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई।

बहराइच/जनमत न्यूज। खबर बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र से है, जहां पकड़िया पुरवा गांव में मां के पास सो रही मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मासूम बच्ची अपनी मां के साथ घर में सो रही थी। देर रात बच्ची के अचानक गायब होने पर मां की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर जुटे और आसपास के क्षेत्र में घंटों तक तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि किसी जंगली जानवर ने बच्ची को उठा लिया होगा। हालांकि पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है और बच्ची की तलाश जारी है।