बलरामपुर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा ने निकाला रोष मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण समाप्त करने की मांग को लेकर अटेवा/एनएमओपीएस बलरामपुर के नेतृत्व में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जोरदार रोष मार्च निकाला।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण समाप्त करने की मांग को लेकर अटेवा/एनएमओपीएस बलरामपुर के नेतृत्व में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जोरदार रोष मार्च निकाला। यह मार्च एमएलके पीजी कॉलेज से निकलकर वीर विनय चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा, जहां पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सदर तहसीलदार ने स्वीकार किया।
मार्च के दौरान कर्मचारियों ने "पुरानी पेंशन बहाल करो", "निजीकरण समाप्त करो", "स्कूल मर्जर बंद करो" जैसे नारे लगाए। नेताओं ने कहा कि निजीकरण देश के लिए घातक है और पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारियों का हक है। उन्होंने स्कूल मर्जर को बंद करने और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर अनुराग रस्तोगी जिलाध्यक्ष अटेवा/एनएमओपीएस बलरामपुर एवं मंडलीय संगठन मंत्री मोहम्मद इकबाल खान ने मार्च का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में महामंत्री शारिक इकबाल, कोषाध्यक्ष मलिक मुनव्वर, महिला प्रकोष्ठ संयोजक रेशू पांडेय, अजय चौधरी, सुरेश यादव, धर्मेंद्र शुक्ला, तुलाराम गिरी, नवीन कुमार सिंह, उमेश चंद, अनूप कुमार सिंह, अखिलेश शुक्ला, राजकुमार आजाद, प्रदीप कुमार बौद्ध सहित सैकड़ों शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे।